Xiaomi का आने वाला 5G फोन

Xiaomi का आने वाला 5G फोन Xiaomi ने एक बार फिर एप्पल को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

क्या होगा इस फोन में खास? अमीरो के सौक पुरे करने के लिये भारतीय मार्किट में Xiaomi अपने एक नये फ़ोन को लाने की तैयारी कर रहा है कहा जरा है की एक बार फिर एप्पल को किया कॉपी है आइये जानते पूरा मामला।

रिपोर्ट्स की मानें, तो Xiaomi अब भारत में प्रीमियम मध्य रेंज को टार्गेट करने की प्लानिंग में है. Xiaomi 14 Civi को कंपनी 50 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इस फोन में 6.55-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.

इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा वाला सेटअप मिलेगा. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

Xiaomi के इस खाश फ़ोन में क्या है नया आइये जानते है

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन टीज किया है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. इस फोन को टीज करने के लिए कंपनी ने Apple Ad को कॉपी किया है. कंपनी हाल में आए iPad Pro के उस ऐड को कॉपी किया है, जिस पर कंपनी की काफी ज्यादा आलोचना हुई है. ऐपल को इस ऐड के लिए माफी भी मांगनी पड़ी है.

Apple iPad Pro

Xiaomi ने कई बार ऐपल को कॉपी किया है. स्मार्टफोन्स से लेकर सॉफ्टवेयर तक Xiaomi ने ऐपल से बहुत कुछ कॉपी किया है. अब इस लिस्ट में Ad भी शामिल हो गया है. हाल में ही Apple iPad Pro के ऐड को लेकर विवादों में था. कंपनी के इस ऐड की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद ऐपल ने इसे कैंसिल करते हुए माफी मांगी.

ऐपल ने इस ऐड से सभी टीवी स्लॉट्स को कैंसिल कर दिया. हालांकि, Xiaomi ने इस मौके पर अपना एक नया ऐड रिलीज किया है, जो ऐपल के ऐड की कॉपी जैसा है. बता दें कि Samsung ने भी Apple के इस ऐड पर तंज करने हुए एक नया ऐड रिलीज किया है.

Xiaomi के Ad में क्या है अलग?

चीनी स्मार्टफोन मैनुफैक्चर्र Xiaomi ने अब तक iPhone से iPad तक कई चीजों को ऐपल से कॉपी किया है. Mi Pad ब्रांड के शुरुआती प्रोडक्ट्स में से एक था, जो iPad Mini की कॉपी था. वहीं Mi 8 का डिजाइन काफी हद तक iPhone X जैसा था. अब शाओमी ने Apple के ऐड को कॉपी किया है.

हालांकि, कंपनी ने इसका अपना वर्जन बनाया है. Xiaomi के ऐड की शुरुआत Apple के ऐड की तरह ही होती है. मगर शाओमी ने इस ऐड में चीजों को क्रश नहीं किया. बल्कि क्रश के ठीक पहले मशीन को बंद कर दिया. ब्रांड ने Xiaomi 14 Civi को इस ऐड के साथ टीज किया है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है.

ये फ़ोन दिखने में कैसा है

 Xiaomi

timesxphindi.indiatimes.com की रिपोर्ट वीडियो में जानकारी लिंक क्लिक करके देखो – https://timesxphindi.indiatimes.com/